चित्तौड़गढ़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चित्तौड़गढ़ दौरे पर हैं. मातृकुंडिया में पशुपति नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों और हमारी संस्कृति का उदय होता है. मंदिरों में हमने परंपरा व अपनी संस्कृतियों के संरक्षण का काम किया है. मंदिर भारतीय स्नातक संस्कृति की आत्मा है.
क्योंकि मंदिरों के माध्यम से हम विरासत को मजबूत करने का काम करते हैं. हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. इस मौके पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी सुधीर जोशी मौजूद हैं.
इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं. आज सोमवार भी है और आज मैंने भगवान शिव के दर्शन किए हैं. पशुपतिनाथ भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मुझे शामिल होने का मौका मिला है.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पशुपतिनाथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए. देश प्रदेश की खुशहाली की मंगलकामना की.