VIDEO: मुख्य सचिव सुधांश पंत की मंशा, राजस्व से जुड़े विभाग पूरा करे अपना टारगेट, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: एक तरफ़ सरकार का पूरा फ़ोकस राजस्व से जुड़े विभागों का टारगेट पूरा करवाने पर है तो वहीं राजस्व से जुड़े परिवहन विभाग में एक दर्जन से अधिक DTO के पद खाली चल रहे हैं, इस कारण विभाग का प्रदर्शन भी गड़बड़ा रहा है. 

मुख्य सचिव सुधांश पंत का पूरा फ़ोकस राजस्व से जुड़े विभागों पर हैं. मुख्य सचिव की मंशा है कि राजस्व से जुड़े विभाग अपना लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करें इसके लिए मुख्य सचिव हर महीने राजस्व से जुड़े विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे हैं. मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद कलेक्टर और संभागीय आयुक्त भी नियमित बैठकें कर रहे हैं. लेकिन राजस्व से जुड़े परिवहन विभाग की हालत इन दिनों बहुत खराब है. विभाग में एक दर्जन से अधिक जिला परिवहन अधिकारियों के पद फिलहाल रिक्त चल रहे हैं. इनमें कई कार्यालय तो जिला मुख्यालय के है. इतनी बड़ी तादाद में DTO नहीं होने से परिवहन विभाग का काम पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. कई कार्यालय तो ऐसे हैं जहाँ कई महीनों से जिला परिवहन अधिकारी नहीं है. ऐसे कार्यालयों का काम परिवहन निरीक्षकों के भरोसे हैं जिसका असर विभाग के राजस्व प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है बाक़ी विभागों के मुक़ाबले परिवहन विभाग का अभी तक का प्रदर्शन कमजोर ही है.

पिछले कई साल से राजस्व लक्ष्य हासिल करने में असफल परिवहन विभाग के सामने इस बार करीब 8 हज़ार करोड़ का राजस्व जुटाने की चुनौती है जो अधिकारियों की कमी से पूरी होती नजर नहीं आ रही है. प्रदेश में अधिकतर विभागों ने CMO से अनुमति लेकर आवश्यक तबादले किए हैं. लेकिन परिवहन विभाग ने अधिकारियों के संकट के बाद भी इस प्रकिया को नहीं अपनाया जिला परिवहन अधिकारी नहीं होने से राजस्व का काम तो प्रभावित हो ही रहा है आम जनता के काम भी सरकार की मंशा के अनुरूप नहीं हो रहे हैं. परिवहन विभाग में DTO की कमी का एक बड़ा कारण यह भी कि परिवहन विभाग ने प्रदेश में जनसंख्या बढ़ने और नए कार्यालय खुलने के बाद भी कैडर रिव्यू नहीं किया है. अगर परिवहन विभाग जल्द कैडर रिव्यू करे तो प्रदेश में सभी कार्यालयों में DTO की पोस्टिंग हो सकती है.

किन कार्यालयों में रिक्त हैं DTO के पद 
- चूरू जिला परिवहन कार्यालय 
- प्रतापगढ़ जिला परिवहन कार्यालय 
- सलूंबर जिला परिवहन कार्यालय 
- डूंगरपुर जिला परिवहन कार्यालय 
- आबू रोड जिला परिवहन कार्यालय 
- नोखा जिला परिवहन कार्यालय 
- कोटपूतली जिला परिवहन कार्यालय 
- बालोतरा जिला परिवहन कार्यालय 
- पोकरण जिला परिवहन कार्यालय 
- फलोदी जिला परिवहन कार्यालय 
- पीपाड़ सिटी जिला परिवहन कार्यालय 

इसके अलावा सभी 13 RTO कार्यालयों में अलग अलग शाखाओं में DTO के पद रिक्त चल रहे हैं.