चित्तौड़गढ़ की राशमी थाना पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, कार से बरामद किया करीब 70 लाख रुपये का डोडाचूरा

चित्तौड़गढ़ की राशमी थाना पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, कार से बरामद किया करीब 70 लाख रुपये का डोडाचूरा

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ की राशमी थाना पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. लग्जरी कार से करीब 70 लाख रुपये का डोडाचूरा बरामद किया गया है. पुलिस ने राशमी के गांव लसाडिया कलां के पास कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि मौका देखकर कार में सवार दोनों मादक पदार्थ तस्कर भाग निकले. 

कार की तलाशी में 4 क्विंटल 40 किलो 695 ग्राम डोडाचूरा मिला. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा प्लास्टिक के 23 कट्टों में भरा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश शुरू की है. SP सुधीर जोशी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.