सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस की करनी कथनी में अंतर, इन्होंने देश में भ्रष्टाचार शुरू करने का किया काम

सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस की करनी कथनी में अंतर, इन्होंने देश में भ्रष्टाचार शुरू करने का किया काम

अलवरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामगढ़ में संबोधित करते हुए कहा कि हमने घोषणा पत्र में किए वादे पचास प्रतिशत पूरे कर दिये हैं. हम भेदभाव नहीं करते, साढ़े आठ करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. जल्दी ही ERCP का शिलान्यास होने वाला है. ब्राह्मणी नदी को बनास में लाना है. बनास से बाणगंगा नदी में पानी लाएंगे और फिर रूपारेल में पानी आएगा. 

शहजादे कहते हैं आलू से सोना बनाने को, हम नदी से नदी जोड़ लेंगे. हमारे किसान और मजदूर जमीन का सीमा चीरता है. पानी मिलेगा तो धरती से करोड़ सोना निकाल लेंगे. हमने किसान सम्मान निधि बढ़ाई, आपके खाते में आई. पीएम ने कोई जातिवाद धर्मवाद किया क्या ? 

देश का सत्तर प्रतिशत डिजिटल अपराध मेवात मेंः
इन्होंने इस देश में भ्रष्टाचार शुरू करने का काम किया. अलवर में भी जमीन का घोटाला किया है. चिंता मत करो मैं उसे भी निकलवा रहा हूं. अब कोई पेपर लीक हो रहा है क्या ? जो युवाओं की आंखों में आंसू लाने का काम किया. हमारी सरकार किसी को छोड़ने वाली नहीं है. जिले और प्रदेश का विकास होगा तो भारत का विकास होगा. देश का सत्तर प्रतिशत डिजिटल अपराध मेवात में होता था. अब बताओ गांव-गांव में पंचायत हो रही है कि नहीं करेंगे अरे करो ना कैसे करोगे, साइबर ठग जेल जाएंगे. 

देश का पहला राज्य होगा राजस्थानः
ये राजस्थान का पहला बजट था, ये तो ट्रेलर है. आने वाले समय में विकसित राजस्थान बनेगा. देश का पहला राज्य होगा राजस्थान, ये विश्वास दिलाता हूं. आवास से लेकर वृद्धों के सम्मान तक काम कर रहे हैं. केंद्र के दस वर्षों और प्रदेश के दस माह में जो काम किया उसे आगे बढ़ायेंगे. जो जमीन से जुड़ा है वो ही आपकी पीड़ा जान सकता है.  

कांग्रेस की करनी कथनी में अंतरः
करने में और कहने में जिसके अंतर होता है. जैसे ही चुनाव आता है कांग्रेस वाले झूठ और लूट की बात करके जाते हैं. जनता को सपने दिखाने का काम करते हैं. यहां कह रहे हैं ईआरसीपी में कितना पानी देना है. 

इनकी बात सुनकर कह रहे हैं जितना आप मांग रहे हो उससे ज्यादा पानी लाएंगे. विधानसभा में कहा उससे ज़्यादा पानी लाएंगे. यमुना समझौता की बात करते हैं लेकिन कभी प्रोजेक्ट बनाया क्या. कांग्रेस की करनी कथनी में अंतर है. हमने एमओयू किया लेकिन हरियाणा में इन्होंने घोषणा पत्र लिखा. अगर हरियाणा में हमारी सरकार बनेगी तो इसे रद्द कर देंगे. मैंने कहा आपकी सरकार आएगी तभी तो रद्द करोगे, और भाजपा आ गई.