जयपुरः सीएम भजन लाल शर्मा के जन्मदिन को बीजेपी संगठन सामाजिक सरोकार के प्रतीक के रूप में मनाएगा. रक्तदान शिविर,निर्धनों को कंबल वितरण, गौशालाओं में गायों को चारा खिलाना, अनाथालयों में भोजन वितरण समेत सामाजिक सरोकार निभाए जाएंगे. साथ ही सीएम भजन लाल शर्मा के 2साल में किए गए कार्यों का संदेश दिया जाएगा.
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के चारों ओर, राजधानी में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर बधाई होर्डिंग्स छाए हुए है. बीजेपी संगठन के कार्यकर्ताओं को निर्देश है कि सामाजिक सरोकार के साथ जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए. प्रदेश भर में कई जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे. अनाथ लोगों की सुध ली जाएगी. गौ शालाओं में जाकर चारा वितरित किया जाएंगे साथ ही दिया जाएगा सीएम भजन लाल शर्मा के दो साल में किए गए कार्यों का संदेश.
ERCP, यमुना जल,ऊर्जा में आत्म निर्भर राजस्थान,पेपर लीक से युवाओं को दिलाई राहत, भ्रष्टाचार के खिलाफ कसा शिकंजा समेत सीएम भजन लाल शर्मा के किए कामों को जन्मदिन पर प्रचारित किया जाएगा. सीएम भजन लाल शर्मा की गिरिराज धरण के प्रति गहरी आस्था है वे खुद भी नियमित वहां जाते है सीएम बनने के बाद सबसे पहले वहीं पहुंचे थे. उनकी सोच के मद्देनजर सीएम भजन लाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर के बीजेपी कार्यकर्ता गिरिराज धरण मंदिर में छप्पन भोग की झांकी का भोग लगाएंगे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए ये खास अवसर है जब भजन लाल सरकार के दो साल के साथ ही सीएम भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी आया है. शुचिता के प्रतीक के तौर पर बीजेपी इसे दिखाना चाहती है