सीएम भजनलाल शर्मा की झुंझुनूं के सुलताना में चुनावी जनसभा, बोले- 70 साल के राज में कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया

सीएम भजनलाल शर्मा की झुंझुनूं के सुलताना में चुनावी जनसभा, बोले- 70 साल के राज में कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया

झुंझुनूंः उपचुनाव के रण में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं के सुलताना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झुंझुनूं की धरती ने बड़े-बड़े सैनिक बड़े-बड़े सेठ दिए हैं. हमारी सरकार को 11 महीने हुए हैं. 1 साल होगा उस दिन साल भर का हिसाब दिया जाएगा. पिछली सरकार के राज में 19 में से 17 पेपर लीक हुए. 

200 से ज्यादा पेपर लीक मामलों वाले अपराधी जेलों में बंद है. लेकिन अब मैं प्रदेश युवाओं को कहता हूं. युवाओं चिंता मत करो, तैयारी करो, वैकेंसी अभी और निकलेंगी. हमने किसी भी योजना में जाति के बारे में पूछा क्या' ? क्योंकि हमारी योजनाएं हर जाति, हर मजहब के लिए होती है. 

70 साल के राज में कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार कियाः
झुंझुनूं की हवा अब बदली-बदली सी आने लगी है. 70 साल के राज में कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया. झुंझुनूं की जनता को अब सोचने का समय आ गया है. हमारी सरकार एक वर्ष के कार्यकाल का पूरा-पूरा हिसाब देगी. 

पेपरलीक प्रकरण पर भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं और जनता को दिया धोखा. पांच साल में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. कांग्रेस के लोग झूठ की राजनीति करते है. कांग्रेस समाज को बांटने का काम करती है.