टोंक: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सबकी थाली में अन्न पहुंचाने का काम किसान करता हैं. हमने 65 लाख किसानों के खातों में 650 करोड़ रूपये की राशि डाली.
80 हज़ार से अधिक किसानों को 350 करोड़ रूपये जारी किए. डबल इंजन की हमारी सरकार ने आपने वादे पूरे किए है. किसान हित और समृद्धि के लिए काम किया है. यह हमारी सरकार किसानों युवाओं महिलाओं और गरीबों के लिए कृत संकल्प है.
हमने नौजवान भाइयों से वादा किया था 22 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का काम किया. भर्तियां भी बढ़ाई जाएंगी, युवाओं से वादा किया उसे पूरा करेंगे. पिछली सरकार का हाल क्या था जो भी भर्ती निकलती थी पेपर लीक हो जाता था.
हमारी सरकार में 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं. युवाओं के साथ कुठाराघात करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि हमने कहा था सबसे पहले पानी की व्यवस्था करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले ERCP योजना का समझौता कराने का काम करवाया. हमने आपसे वादा किया था किसान सम्मान निधि देंगे, हमने वादा पूरा किया है. किसान जब किसान के घर जाता है तो फसल का पूछता है.
हमने एक और योजना चालू की है. आने वाले समय में किसान के लिए अच्छी योजनाएं आने वाली है. हमारे किसान को हम ऋण देने का भी काम करेंगे. हमारी सरकार ने 50 हजार किसानों को सोलर पंप देने का किया है.