भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानियों ने की मुलाकात, CM ने राजस्थान में निवेश बढ़ाने की अपील की

भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानियों ने की मुलाकात, CM ने राजस्थान में निवेश बढ़ाने की अपील की

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानियों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों से निवेश बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि राजस्थान में निवेश के लिए अपार संभावनाएं हैं. राज्य में सौर ऊर्जा और खनिज सम्पदा का विशाल भंडार है. 

बिजली और पानी की पर्याप्त उपलब्धता से उद्योगों को बल मिलेगा. सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग दे रही है. निवेश-अनुकूल नीतियों से प्रदेश उद्योगों का प्रमुख गंतव्य बन रहा है. राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच सामाजिक-आर्थिक सहयोग पर चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री निवास पर सौहार्दपूर्ण संवाद का दौर हुआ. राजस्थान प्रकोष्ठ’ प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से रचनात्मक चर्चा की. मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों को बड़ा आमंत्रण दिया. 10 दिसम्बर को जयपुर में ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’समारोह होगा. प्रवासी राजस्थानियों का योगदान प्रदेश की शक्ति है. राज्य सरकार उद्योगों को सुविधाजनक माहौल दे रही है. 

मुख्यमंत्री ने निवेश परक वातावरण का लाभ उठाने की अपील की.राजस्थान प्रकोष्ठ’ अध्यक्ष संजय मंत्री भी उपस्थित रहे. नंदकिशोर मालपानी सहित अन्य प्रवासी राजस्थानी भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का आत्मीय स्वागत किया. राजस्थान को वैश्विक निवेश केंद्र बनाने की दिशा में राज्य बढ़ रहा है. बढ़ेगा राजस्थान-महाराष्ट्र के संबंध में जयपुर में संवाद हुआ.