मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति की

जोधपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति की है. कांग्रेसी हमेशा सस्ती लोकप्रियता में रहते हैं. देश की जनता ने लगातार कांग्रेस को नकारा है.

GST को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि GST में छूट देकर आम लोगों को राहत दी गई है. हर वर्ग को प्रधानमंत्री ने लाभ पहुंचाने का काम किया है. राजस्थान में अच्छी बारिश से मुख्यमंत्री प्रफुल्लित नजर आए. उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश के कारण आमजन को राहत मिली है. 

अतिवृष्टि को लेकर सरकार की गंभीरता पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्रियों के अलावा प्रभारी सचिवों व कलेक्टर को दिए विशेष निर्देश गए है है. अतिवृष्टि कार्यों के लिए प्रत्येक जिले में आकलन करने के साथ आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

पेपर लीक मामले को लेकर सीएम भजनलाल एक बार फिर गरजे. मुख्यमंत्री भजनलाल लाल शर्मा ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि PSO तक हमारी पुलिस पहुंच चुकी है, सबसे अधिक विश्वसनीय PSO होता है. 

बड़ी-बड़ी मछलियों और मगरमच्छों पर हाथ डाला जा रहा है. शपथ लेने के बाद SIT का गठन किया था. तब से लेकर अब तक पूरे मामले का सच सबके सामने आ गया है.