झुंझुनूं: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया. मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर 88 लाख लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी की तो सभागार तालियों से गूंज उठा.
इस दौरान इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि वीरों की धरा झुंझुनूं को मेरा नमन. वीर धरा में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. जो वायदा हमने किया था आज पूरा किया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का अभिनंदन है.
झुंझुनूं किसान और जवान की धरती मुझे यहां आकर गर्व महसूस हो रहा है. देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले सैनिक झुंझुनूं की धरती से है. आज पेंशन योजना की राशि यहां की धरती से लाभार्थियों के खाते में पहुंची है.
इस राशि से लाभार्थी अपनी बुनियादी आवश्यकता पूरी कर पाएंगे. इससे हमारे बुजुर्ग, विशेष योग्यजन, विधवा सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे. समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचाना पीएम का मूलमंत्र है.
हमारी सरकार हर तबके के व्यक्ति को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है. आने वाले समय में हम चरणबद्ध तरीके से और बढ़ोतरी का काम करेंगे.