मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती रही... लेकिन गरीब पर ध्यान नहीं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती रही... लेकिन गरीब पर ध्यान नहीं

अलवरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का तिजारा में कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ मिले. मैंने सबको गांवों में भेजा है, खुद भी आया हूं. पानी का कनेक्शन हो या टंकी साफ करनी हो. बिजली के तार झूल जाते हैं, उनको ठीक करने जाओ. ट्रांसफार्मर के पास खरपतवार हटाओ ताकि बिजली सुचारू रहे. बारिश में पशुओं में बीमारी आती है इसलिए टीकाकरण हो. किसान पशुओं के बिना नहीं रह सकता. गरीब को गणेश मानकर काम करना है, भला करना है. इस पखवाड़े में किसानों का काम होना है, 

आयुष्मान कार्ड बांटे हैं. कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती रही लेकिन गरीब पर ध्यान नहीं दिया. पीएम ने गरीबों की इलीट काम किया और लाभ मिला है. जब हमारी सरकार आई तो हमने सोचा काम कहां से शुरू करें. हमने सबसे पहले किसान के लिए पानी की आवश्यकता समझी. खेत को, पीने को, उद्योग को पानी मिल जाये. तो राजस्थान विकसित हो जाएगा. उनके पास पता नहीं क्या जादू है कि आलू से सोना बनाने का काम करेंगे. लेकिन मुझे विश्वास है कि किसान को पानी मिले तो सोना बना देगा. 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ईआरसीपी लाने के लिए मुख्यमंत्री भगीरथ बने हैं. आज तो लगता है कि वो इंद्र भगवान को हेलीकॉप्टर में बिठाकर लाए हैं. इतनी शानदार बारिश हो रही है कि भरपूर पानी बरस रहा है. हमने खेलों को लेकर नवाचार किया है. काली खोली मंदिर के पास 90 ए कैसे हुई'? मैंने आपसे बातकर कैंसिल कराई है जमीन खाली हुई है. मैंने किसी बिल्डर से कोई चंदा नहीं लिया है ना ही लूंगा. हरियाणा सीएम नायब सैनी से बात हुई है. सीएम साहब आपके प्रयास से दोनों कलेक्टर की मीटिंग हुई है. महेशरा में हमने तालाब गहरा कराया है. इस क्षेत्र में विकास की झड़ी लगी है. बस स्टैंड , कन्वोकेशन सेंटर का काम शुरू हुआ है. स्टेडियम और अस्पताल के लिए आपको बुलाएंगे.