नई दिल्ली: बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लॉन्च हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना को लॉन्च किया है. 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार राशि ट्रांसफर की गई है.
पीएम ने कहा कि बिहार की बहनों के लिए आज सौभाग्य का दिन है. पीएम ने महिलाओं से कहा कि आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश हैं. नरेंद्र और नीतीश आपके सेवा, सम्मान और समृद्धि में जुटे हैं.
योजनाओं से महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ेगा. बिहार की महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनेगी.