नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र का नाम न्याय पत्र दिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और पूर्व वित्तमंत्री पी चितंबरम ने दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में इसकी घोषणा की है.
इस घोषणा पत्र को 5 न्याय और 25 गारंटी पर तैयार किया गया है. पांच न्याय - 'हिस्सेदारी न्याय', 'किसान न्याय', 'नारी न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'युवा न्याय'- को शामिल किया गया है.
पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जाति जनगणना का वादा किया है. OPS का वादा किया है. 30 लाख सरकारी नौकरी देने वादा किया है. महिलाओं को हर माह 6000 रुपए देने की भी गांरटी है.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
— First India News (@1stIndiaNews) April 5, 2024
कांग्रेस ने घोषणा पत्र को दिया "न्याय पत्र" का नाम, कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कई तरह की गारंटियों को किया शामिल, युवाओं, महिलाओं...#LokSabhaElection2024 #FirstIndiaNews #NyayPatra #न्याय_पत्र @INCIndia pic.twitter.com/oJouNQ6jwg