नई दिल्लीः संसद में धक्का-मुक्की मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की सोच अंबेडकर विरोधी है. भाजपा कभी कुछ कहती है, कभी कुछ. भाजपा सांसदों ने हमें जाने से रोका. भाजपा के सांसद लकड़ियां लेकर हमारे सामने खड़े हो गए. अडाणी मुद्दे से बचने के लिए यह सब कुछ हुआ. भाजपा नहीं चाहती थी कि चर्चा हो.
केंद्र सरकार ने सदन की शांति भंग की:
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ने सदन की शांति भंग की. हम पर हमला किया गया, धक्का लगाया गया. कांग्रेस महिला सांसदों को भी रोका गया. हमने कोई धक्का नहीं लगाया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा सांसदों ने मकर द्वार पर रोकने की कोशिश की. मुद्दा भटकाने के लिए दूसरे आरोप लगा रहे. हमारी महिला सांसदों को धक्का दिया गया.
अंबेडकर पर बयान दुखदायक:
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अंबेडकर पर बयान दुखदायक है. तथ्यों की जांच करके बयान देना चाहिए. भाजपा बिना सबूत कांग्रेस पर आरोप लगा रही. राहुल को अपमानित करना भाजपा का एजेंडा है. भाजपा के सभी आरोप झूठे है. हमने सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं डाली. अंबेडकर के प्रति भाजपा की मानसिकता निंदनीय है. भाजपा अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है.