VIDEO: मनरेगा के नए कानून के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जयपुर में शहीद स्मारक पर करीब 4 घंटे चला उपवास, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: मनरेगा के नए कानून के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर  मोर्चा खोल दिया है. कल से इसको लेकर कांग्रेस का 45 दिन का राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरु हो चुका है. आंदोलन के दूसरे दिन आज कांग्रेस नेताओं ने उपवास के जरिए विरोध जताया. जयपुर में खुद रंधावा,जूली औऱ डोटासरा कईं घंटे शहीद स्मारक पर उपवास कार्यक्रम में बैठे.

मनरेगा के नए कानून के खिलाफ कांग्रेस का विरोध जारी है. कल पहले दिन कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस आंदोलन का आगाज किया. आंदोलन के दूसरे दिन देशभर में कांग्रेस ने उपवास का आयोजन रखा. तमाम जिला कांग्रेस कमेटियों की तरफ से महात्मा गांधी और अंबेडकर के चित्र या प्रतिमा के सामने उपवास रखा गया. राजस्थान में भी सभी जिलों में कांग्रेस ने उपवास के जरिए नए कानून का विरोध किया. राजधानी जयपुर में भी शहीद स्मारक पर उपवास कार्यक्रम हुआ. जयपुर शहर,जयपुर देहात पूर्व और जयपुर देहात पश्चिम जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में यह उपवास हुआ. बिना भाषणबाजी के रामधुनी के साथ कांग्रेस नेताओं ने उपवास रखा. प्रभारी रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. रंधावा ने कहा कि नए कानून में कईं ऐसे प्रावधान कर दिए जिससे मजदूर का रोजगार छिन जाएगा.

प्रभारी के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ कईं विधायक भी उपवास पर बैठे. शहीद स्मारक पर करीब चार घंटे तक कांग्रेस का यह उपवास चला. गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस इस नए कानून के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगी. दोनों ने कहा कि नए कानून के जरिए मनरेगा स्कीम को ही खत्म करने की साजिश रची जा रही है.

कांग्रेस का यह आंदोलन 25 फरवरी तक चलेगा. अब 12 जनवरी से 29 जनवरी तक ग्राम पंचायतों में चौपालों का आयोजन होगा. इस पीरियड में राहुल गांधी,खड़गे और पीसीसी चीफ पंचायती राज संस्थाओं के प्रमुखों को पत्र भी लिखेंगे. 25 फरवरी को बड़ी रैली के साथ इस आंदोलन का समापन होगा. अब देखना है कि कांग्रेस का यह आंदोलन सियासी रुप से कितना सफल होता है.