जयपुर : मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटे के तहत 85% सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. नीट यूजी में रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है. आज रात 11:55 बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे.
राजस्थान के कॉलेजों में दाखिले के लिए 16 अगस्त से ही काउंसलिंग शुरू हो गई थी. स्टेट काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक 1 अक्टूबर से एकेडमिक नया सेशन शुरू होगा .
इससे पहले 29 अगस्त को राउंड-1 का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इस साल स्टेट काउंसलिंग के तहत ली जाने वाले सिक्योरिटी राशि में खासी बढ़ोतरी होगी. निजी कॉलेज में सीट मिलने से पहले 5 लाख रुपए का बंदोबस्त करना होगा.
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऑप्ट करने पर 50 हजार रुपए तक जमा करवाने होंगे. वहीं सरकारी व सोसायटी की मैनेजमेंट सीट के लिए बतौर सिक्योरिटी 2 लाख रुपए जमा होंगे. इसी प्रकार एनआईआर कोटे में सीट के लिए उम्मीदवारों को पांच लाख देने होंगे.
#Jaipur: मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटे के तहत 85% सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू
— First India News (@1stIndiaNews) August 21, 2024
नीट यूजी में रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, रात 11:55 बजे तक होंगे रजिस्ट्रेशन, प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले के लिए 16 अगस्त से...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial
Watch Live:… pic.twitter.com/RHcSjDIibM