जयपुर: आयकर विभाग में फिर देश व्यापी तबादले हुए हैं. प्रधान आयकर आयुक्त व आयकर आयुक्तों के तबादले हुए. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कल देर रात आदेश जारी किए. कुल 269 IRS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए. 133 आयकर आयुक्तों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी. अनेक अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली, शहर में बदलाव नहीं हुआ.
राजस्थान के आयकर विभाग में भी तबादला आदेश का बड़ा असर है. आयकर आयुक्त शैलेन्द्र शर्मा को जयपुर में प्रशासनिक जिम्मेदारी मिली है. शैलेन्द्र शर्मा वर्तमान में राज्य के आयकर आयुक्त TDS की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब राज्य के आयकर आयुक्त TDS की जिम्मेदारी मनोज कुमार महर को मिली. मनोज कुमार महर DIT (I&C) का कार्यभार देख रहे हैं.
#Jaipur: आयकर विभाग में फिर देश व्यापी तबादले
— First India News (@1stIndiaNews) August 31, 2024
प्रधान आयकर आयुक्त व आयकर आयुक्तों के हुए तबादले, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कल देर रात जारी किए आदेश...#RajasthanWithFirstIndia @IncomeTaxIndia @kotharivimal19 pic.twitter.com/OisuGT5Upd
CIT अपील्स-1 जयपुर अलका गौतम को ITAT जयपुर में विभागीय प्रतिनिधि-2 की जिम्मेदारी मिली. आईटीएटी के विभागीय प्रतिनिधि-2 अजय मलिक को DIT (I&C) की नई जिम्मेदारी मिली. आयकर आयुक्त अनिल ढाका का जयपुर से अजमेर तबादला हुआ. आयकर आयुक्त अरविंद कुमार की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ. कोटा आयकर आयुक्त अपील्स-1 की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी अरविंद कुमार को मिली. अलका गौतम को उदयपुर आयकर आयुक्त अपील्स-1 की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली.