CSK के कप्तान गायकवाड़ अब नई जर्सी में आएंगे नजर, खेलेंगे इस टीम के लिए

CSK के कप्तान गायकवाड़ अब नई जर्सी में आएंगे नजर, खेलेंगे इस टीम के लिए

नई दिल्लीः आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अब जल्द ही नई जर्सी में नजर आने वाले है. खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में अपना डेब्यू करने जा रहे है. गायकवाड़ ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर के साथ डील साइन कर ली है. और वह यॉर्कशायर टीम के लिए अगले महीने से खेलते हुए दिखेंगे. 

गायकवाड़ अगले महीने में सरे के खिलाफ मैच के दौरान यॉर्कशायर का स्क्वॉड ज्वाइन कर लेंगे. हालांकि खिलाड़ी ने इसको लेकर कितने समय के लिए डील साइन की है. ये जानकारी सामने नहीं आई है.  

वहीं डील साइन करने के बाद गायकवाड़ ने कहा कि वो इंग्लिश डोमेस्टिक सीजन के लिए यॉर्कशायर से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं. मेरे लिए इस देश में क्रिकेट का अनुभव करना हमेशा एक लक्ष्य रहा और इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा कोई क्लब नहीं है. हमारे पास काउंटी चैंपियनशिप में कुछ महत्वपूर्ण खेल हैं और वनडे कप में कुछ अवॉर्ड जीतने का अच्छा मौका है. बता दें कि खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में अपना डेब्यू करने जा रहे है.