दौसा विधायक डीडी बैरवा को फोन पर धमकी, बोले- कौन है मैं नहीं जानता युवक को

दौसा विधायक डीडी बैरवा को फोन पर धमकी, बोले- कौन है मैं नहीं जानता युवक को

दौसाः दौसा विधायक डीडी बैरवा को फोन पर धमकी मिली है. धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक युवक दे गंदी व भद्दी गालियां रहा है. कल देर रात का मामला बताया जा रहा है. 

विधायक ने एसपी व सीओ नांगल को शिकायत भेजी है. विधायक ने कहा कि कौन है मैं नहीं जानता युवक को. हालांकि फर्स्ट इंडिया वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

Advertisement