दौसा: दौसा के सिकराय से बड़ी खबर सामने आयी है. हाईवे पर देर रात अनियंत्रित होकर बेकाबू बोलेरो पलट गई. इस हादसे में बोलेरो कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर घायल हो गए.
NH -21 सिकंदरा-गिरधरपुरा पत्थर मंडी के पास ये घटना हुई. सिकंदरा थाना पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. गंभीर घायलों को 2 एम्बुलेंसों से जिला अस्पताल भेजा. सिकंदरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
#Dausa #सिकराय: हाईवे पर देर रात अनियंत्रित होकर पलटी बेकाबू बोलेरो
— First India News (@1stIndiaNews) December 23, 2024
हादसे में बोलेरो कार सवार 2 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल, NH -21 सिकंदरा-गिरधरपुरा पत्थर मंडी के पास की घटना... #RajasthanWithFirstIndia #DausaNews #Accident @DmDausa @DausaPolice pic.twitter.com/OcKc294GMm