नई दिल्लीः जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से ही बीसीसीाई सचिव का पद खाली है और इसको लेकर कई नामों पर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है. देवजीत सैकिया BCCI के नए सचिव होंगे. जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI के नए कोषाध्यक्ष होंगे.
दोनों पदों के लिए एक-एक नामांकन दाखिल हुआ. बता दें कि देवजीत असम के पूर्व क्रिकेटर है. वहीं प्रभतेज छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करते है. हालांकि इनके नाम को लेकर फिलहाल औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. 12 जनवरी को BCCI की मीटिंग में औपचारिक घोषणा होगी. इसके साथ ही बीसीसीआई को नया सचिव मिल जाएगा.
बता दें कि जय शाह के बाद आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से ही ये पद खाली है. ऐसे में इस पद को लेकर कई नामों की चर्चा थी. लेकिन बीसीसीआई की ओर से किसी भी नाम को लेकर ऐलान नहीं किया गया था. लेकिन अब वो समय आ गया है जब इस पद पर नाम सामने आ गया है. देवजीत सैकिया BCCI के नए सचिव होंगे. जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI के नए कोषाध्यक्ष होंगे.