थानों में अब दिखेगा 'डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड', CCTV कैमरों की जानकारी होगी सार्वजनिक

थानों में अब दिखेगा 'डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड', CCTV कैमरों की जानकारी होगी सार्वजनिक

जयपुरः थानों में अब 'डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड' दिखेगा. CCTV कैमरों की जानकारी सार्वजनिक होगी. राजस्थान पुलिस के स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए है. पुलिस थानों में लगाए गए CCTV कैमरों की जानकारी नागरिकों को पारदर्शी रूप से दी जाए. महानिरीक्षक पुलिस अजय पाल लांबा ने आदेश जारी किए है. 

थानों में 'थाना नागरिक सूचना बोर्ड' या 'डिजिटल/प्रिंट डिस्प्ले' लगाकर यह सुनिश्चित किया जाए. कोई भी नागरिक यह जान सके कि थाने में CCTV कैमरे कहां लगाए गए हैं और उनका रिकॉर्ड नियमानुसार कैसे प्राप्त किया जा सकता है. यह आदेश माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में जारी किया गया है.