डॉ. मनीष अग्रवाल के बैंक लॉकर ने उगला 1 करोड़ का सोना, ट्रैप की कार्रवाई के चौथे दिन ACB ने खंगाला बैंक लॉकर

डॉ. मनीष अग्रवाल के बैंक लॉकर ने उगला 1 करोड़ का सोना, ट्रैप की कार्रवाई के चौथे दिन ACB ने खंगाला बैंक लॉकर

जयपुर: डॉ. मनीष अग्रवाल के बैंक लॉकर ने 1 करोड़ रुपए का सोना उगला है. डॉ.मनीष अग्रवाल के ACB ट्रैप से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. ट्रैप की कार्रवाई के चौथे दिन ACB ने डॉ.अग्रवाल के बैंक लॉकर को खंगाला. तो बैंक लॉकर में ACB को 800 ग्राम शुद्ध सोना मिला.

इससे पहले डॉ.अग्रवाल के घर ACB को करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिल चुके हैं. ऐसे में अब ACB डॉ.अग्रवाल के नजदीकी चिकित्सकों पर भी नजर बनाए हुए है. मोबाइल फोन से मिले इनपुट और टेंडरों के दस्तावेजों के आधार पर दूसरे चिकित्सकों पर शिकंजा कसा जा सकता है. ACB की कार्रवाई के बाद से डॉ.मनीष अग्रवाल के नजदीकी चिकित्सकों में खलबली मची हुई है. 

गौरतलब है कि SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी के HOD डॉ.मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB ने रंगेहाथों दबोचा था. न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई के एवज में रिश्वत ली थी. बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में परिवादी से रिश्वत मांग रहे थे.