जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े SMS अस्पताल में ACB का बड़ा धमाका किया है. SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी के HOD डॉ.मनीष अग्रवाल को ट्रैप किया है. एक लाख रुपए की रिश्वत लेते डॉ.मनीष को ACB ने रंगे हाथों दबोचा है.
डॉ.मनीष अग्रवाल SMS मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल भी है. न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई के एवज में रिश्वत ली थी. बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में परिवादी से रिश्वत मांग रहे थे.
ACB ASP संदीप सारस्वत ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB DSP रघुवीर शरण शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB DIG अनिल कयाल के निर्देशन में कार्रवाई हुई. ACB के पकड़ते ही आरोपी ने बगल के प्लॉट में रिश्वत की राशि फेंक दी थी. ACB ने प्लॉट से रिश्वत की राशि बरामद की.