VIDEO: "मुखिया" की सख्ती से 45 हजार घरों में पहुंची रोशनी! बिजली कनेक्शनों का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से बिजली कनेक्शन के लिए भटक रहे लोगों की इस बार दीपावली "रोशनी" वाली होगी.डिस्कॉम की नवनियुक्त सीएमडी आरती डोगरा की सख्ती के चलते फील्ड अभियंताओं ने बिजली कनेक्शनों की पेंडेसी को खत्म करने पर फोकस शुरू कर दिया है.इसी का परिणाम है कि इस वित्तीय वर्ष में सितम्बर माह में अब तक के सर्वाधिक 45 हजार कनेक्शन जारी किए जा चुके है. दरअसल, नई सरकार के गठन के बाद बिजली कम्पनियों के प्रबन्धन ने सर्विस केबल केटेगिरी के बिजली कनेक्शन को आवेदन के 24 घंटे के भीतर करने का दावा किया था, लेकिन मॉनिटरिंग के अभाव में ये आदेश कागजों में भी दफन हो गए थे.हाल ही में डिस्कॉम में सीएमडी के पद पर सीनियर आईएएस आरती डोगरा ने कमान संभालते ही कामकाज की समीक्षा की.

इस दौरान उच्चाधिकारियों की बैठक में पेडिंग बिजली कनेक्शनों का डेटा पेश किया गया तो कई तरह के चौंकाने वाले आंकड़े मिले.इस दौरान जयपुर शहर में एक भी बिजली कनेक्शन पेंडिंग नहीं दर्शाया गया, जिसको लेकर फर्स्ट इंडिया ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की.इसके बाद आनन-फानन में पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि फील्ड अभियंता आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं के बजाय सिर्फ उन्हें ही पेडिंग मानते है, जिसका डिमाण्ड नोट जमा हो चुका है.जबकि सच्चाई ये थी कि सैंकड़ों की तादात में उपभोक्ता आवेदन के बाद डिमाण्ड नोट जारी करवाने के लिए भी बिजली दफ्तारों के चक्कर काट रहे है.ऐसे में सीएमडी के निर्देश पर मुख्यालय स्तर से जैसे ही पेडिंग कनेक्शनों की मॉनिटरिंग शुरू की गई, जिसके चलते खुद के बचाव के लिए अभियंता पेंडिंग कनेक्शनों को जारी करने के लिए युद्धस्तर पर जुटे हुए है.

बिजली का इंतजार कर रहे परिवारों में दीपावली से पहले पहुंची "खुशी":
-पैंडिग कनेक्शनों को लेकर जयपुर डिस्कॉम प्रशासन की सख्ती का असर
-सीएमडी आरती डोगरा के निर्देश पर जैसे ही मुख्यालय से शुरू हुई पूछताछ
-तो सभी सर्किलों में लम्बित बिजली कनेक्शन जारी करने की बढ़ी रफ्तार
-वित्तीय वर्ष में अकेले सितम्बर माह में किए गए अब तक के सर्वाधिक कनेक्शन
-सर्वाधिक सात हजार से अधिक कनेक्शन अकेले जयपुर शहर में जारी
-जबकि पिछली बैठक में अभियंताओं ने शहर में पैंडेंसी बता दी थी लगभग शून्य
-इसके अलावा जयपुर ग्रामीण करीब साढ़े सात हजार से अधिक कनेक्शन जारी

इधर मॉनिटिंग शुरू, उधर धड़ाधड़ कनेक्शन....!:
-पैंडिग कनेक्शनों पर जयपुर डिस्कॉम प्रशासन की सख्ती का असर
-पिछले 15 दिन के भीतर जारी किए गए 33 हजार से अधिक बिजली कनेक्शन
-इस दौरान अलवर में 1580, बारां - 891, भरतपुर -1242, भिवाड़ी 866
-बूंदी 1587, दौसा 1871, डीग 2088, धौलपुर 744, दूदू 738, गंगापुर सिटी 887
-जेसीसी नार्थ 3719, जेसीसी साउथ 3476, झालावाड़ 533, जेपीडीसी नार्थ 2155,
-जेपीडीसी साउथ 5342, करौली 813, कोटा 1004, कोठपूतली सर्किल में 1428
-सवाईमाधोपुर 1047 और टोंक सर्किल में 1119 उपभोक्ताओं को जारी किए गए कनेक्शन
-डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा ने अब सभी फील्ड अभियंताओं को दिए निर्देश
-दीपावली से पहले सभी सर्किलों में कनेक्शन की पेंडेसी खत्म करने के निर्देश

डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा ने उपभोक्ताओं की पीड़ा को समझते हुए खुद मॉनिटरिंग का जिम्मा संभाला हुआ है.न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम यानी (एनसीएमएस) सॉफ्टवेयर के माध्यम से रोजाना सर्किलवार रिपोर्ट ली जा रही है, जिसका अच्छा परिणाम है कि पिछले 15 दिनों में 33 हजार से अधिक घरों तक बिजली पहुंची है.