देशभर में आज मनाई जा रही ईद, देश के कई हिस्सों में कल शाम नजर आया ईद-उल-फितर का चांद  

देशभर में आज मनाई जा रही ईद, देश के कई हिस्सों में कल शाम नजर आया ईद-उल-फितर का चांद  

नई दिल्ली: देशभर में आज ईद मनाई जा रही है, देश के कई हिस्सों में कल शाम ईद-उल-फितर का चांद नजर आया. ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि रविवार को  चांद नजर आ गया है. आज देशभर में धूमधाम से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. इससे पहले 29 मार्च, शनिवार को सऊदी अरब में चांद दिखाई दिया था. जहां, 30 मार्च को ईद मनाई गई.  

मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी मुफ्ती ए राजस्थान ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए ऐलान किया है कि 30 मार्च 2025 रविवार को माहे शव्वाल का चांद नजर आ गया है. रहमतों व बरकतों का पाक महिना रमजान खत्म हो गया है. ईद-उल-फितर का त्यौहार कल मनाया जाएगा. 

दोनों धर्म गुरूओं ने अपील की है ईद की नमाज से पहले पहले “फितरा अदा कर दें. ईद आपसी प्रेम सौहार्द और मिलनसारी का त्यौहार है. इस दिन सभी गिले शिकवे भूल कर रब को राजी कर ले. ईद की मुख्य नमाज ईदगाह मस्जिद,जालोरी गेट में सुबह 8:45 बजे की अदा जाएगी. 

Advertisement