VIDEO: 26 जनवरी तक टला कर्मचारी संघ का एक्शन, सचिवालय में बाहरी कर्मियों की भरमार, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : सचिवालय में बाहर से डेप्यूटेशन पर कार्य कर रहे या कार्यव्यवस्था में लगे अधिकारियों-कर्मियों का मसला फिलहाल कुछ दिन के लिए शांत हो गया है. अपरिहार्य कारणों से इस मसले को लेकर सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से प्रस्तावित एक्शन फिलहाल टल गया है और अब 26 जनवरी तक की मोहलत मिल गई है. इसे लेकर उच्च स्तर पर बातचीत के बाद यह फैसला किया गया है. इसे लेकर समय-समय पर परिपत्र जारी करके प्रतिनियुक्ति वाले कर्मियों को उनके मूल विभाग में भेजने के निर्देश दिए गए थे,लेकिन कार्यपालना नहीं हुई है. 

सचिवालय में बाहरी विभागों से प्रतिनियुक्ति या कार्यव्यवस्था में लगे सैकड़ों कर्मचारियों से अव्यवस्था का आलम हो गया है.

ऐसे कर्मचारियों की संख्या करीब 654 है.
-वहीं सचिवालय में पहले से लगे करीब दो सौ अधिकारी प्रमोट हो गए हैं लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाने के चलते उन्हें प्रमोटेड पद पर पोस्टिंग नहीं मिल रही है. 
-नव चयनित लिपिकों की ज्वॉइनिंग बाद सचिवालय के विभागों में सेक्शन्स में बैठने की जगह नहीं है. 
-इसका कारण यह है कि किसी भी सेक्शन्स के आकार को एकदम से बढ़ाया नहीं जा सकता. साथ ही कंप्यूटर और सरकारी कामकाज के लिए जरूरी अन्य सुविधाएं भी सेक्शन्स में उतनी नहीं हैं जिससे राजकाज भी प्रभावित हो रहा है.
-डेप्यूटेशन पर लगे पटवारी अपना पटवार सर्किल संभालने के बजाय सचिवालय में कार्यरत हैं. इसी तरह शिक्षक शिक्षा का काम करने के बजाय सचिवालय में काम कर रहे हैं जिससे इन विभागों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. 
-पूर्व में 2 मई 2013, 19 मार्च 2020,4 मई 2020,28 दिसंबर 2020, 3 फरवरी 2011,4 अप्रैल 2022, 8 अगस्त 2022 को परिपत्र और आदेशों के जरिए विभागों को ऐसे कर्मियों/ अधिकारियों को हटाकर मूल विभाग में भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए थे. 

परिपत्रों की कार्यपालना नहीं होने से आज से संघ के प्रतिनिधियों के आज प्रवेश द्वार पर पास चेक करके प्रतिनियुक्ति वाले कर्मियों को रोकने का एक्शन लिया जाना प्रस्तावित था और अब यह एक्शन 26 जनवरी बाद किया जाना प्रस्तावित है.