जयपुरः जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में ED में एक्शन लेते हुए संजय बड़ाया को गिरफ्तार किया है. बड़ाया 4 दिन ED की कस्टडी में रहेंगे. ED की रिमांड की मांग न्यायाधीश ने स्वीकार की है. ED मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत के न्यायाधीश के आवास पर पेश बड़ाया को पेश किया गया.
#Jaipur: जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में ED की फिर बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) July 17, 2024
प्रवर्तन निदेशालय ने किया संजय बड़ाया को गिरफ्तार, 4 दिन ED की कस्टडी में रहेंगे संजय बड़ाया, ED की रिमांड की मांग न्यायाधीश...#RajasthanWithFirstIndia @dir_ed @kotharivimal19 pic.twitter.com/2rVeMpdNLG
ED मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत के न्यायाधीश के आवास पर पेश किया गया. CBI मामलों की विशेष अदालत क्रम संख्या 3, जयपुर के न्यायाधीश सुनील रणवाह के गांधीनगर स्थित आवास पर पेशी हुई. ED की ओर से विशिष्ठ लोक अभियोजक अजातशत्रु मीना ने पक्ष रखा. ED अब तक JJM भ्रष्टाचार मामले में 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है. बता दें कि बड़ाया पर JJM घोटाले में बिचौलिए की भूमिका के आरोप है.