जयपुरः राजस्थान में सर्दी का सितम लगातार जारी है. मौसम के बदलते तेवर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में लगातार कड़ाके की सर्दी से जन जीवन प्रभावित हो रहा है. फतेहपुर में एक बार फिर तापमान में गिरावट आई है. आज का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया.
दौसा के सिकराय क्षेत्र में देर रात मावठ बरसने से सर्दी बढ़ी है. वहीं मावठ बरसने से फसलों में लाभ मिलेगा. सर्दी व ठिठुरन बढ़ने से लोगों ने अलाव व ऊनी कपड़ों का सहारा लिया है. मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम में परिवर्तन के साथ मावठ बरसने की संभावना है.
कुम्हेर क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदला है. इस बारिश को किसान फसल के लिए अमृत बता रहे है. सुबह 6 बजे से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है. बारिश होने से सरसों, गेहूं, आलू, चना, मसूर, जौ की फसल में फायदा होगा. कुम्हेर,बाबूला,बैलारा,पौघोर,बौरई,अवार क्षेत्र में सुबह से बारिश हो रही है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है.