Rajasthan Weather: फतेहपुर शेखावाटी में तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी, न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज, छाया कोहरा

जयपुरः राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. ऐसे में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्द हवाओं के साथ गिरते पारे ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. यही कारण है कि लोग बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे है. 

फतेहपुर शेखावाटी में तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. आज सुबह का न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि कल न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री दर्ज किया गया था. इलाके में आज हल्का कोहरा भी छाया रहा. 

मौसम के मिजाज का सीधा असर सरहद परः
धोरों की धरा पोकरण में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. उत्तरी भारत में बदले मौसम के मिजाज का सीधा असर सरहद पर दिख रहा है. पिछले दो दिनों से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. सर्द हवाओं के चलते लोगों की धूजणी छूट रही है. वहीं आसमान में भी हल्का कोहरा छा गया है. ऐसे में आमजन सर्दी से बचने का तरह तरह से जतन करते नजर आ रहे है. सर्दी के चलते आमजन की दिनचर्या में खासा बदलाव आया है. विदेशी पर्यटकों सर्दी के मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे है. सरहदी जिले के चांधन व नहरी क्षेत्र सबसे सर्द रहने लगे है. 

न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्जः
मंडावा में कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा छाया है. तेज सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है. आज मंडावा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. कोहरे से वाहन चालकों को असुविधा हो रही है. सर्दी से बचाव को लेकर लोग अलाव का सहारा ले रहे है. 

ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरनः
जवाई कमांड के केन्द्र 'तखतगढ़' में ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ी है. सर्दी से बचने के लिए नगरवासी सुबह अलाव तापते दिख रहे है. जवाई कमांड के खेतों में रबी की फसलों के लिए मौसम लाभदायक है. आगामी दिनों में शीतलहर का असर बढ़ने की संभावना है. सर्दी के जोर से मारवाड़-गोडवाड़ में कच्ची हल्दी सब्जी पकाने में बढ़ोतरी है.