झालाना से आया नए साल का तोहफा, मादा लेपर्ड नथवाली दिखी अपने एक शावक के साथ

झालाना से आया नए साल का तोहफा, मादा लेपर्ड नथवाली दिखी अपने एक शावक के साथ

जयपुर : झालाना से नए साल का तोहफा आया है. मादा लेपर्ड नथवाली अपने एक शावक के साथ दिखी है. रूट नंबर 1 पर नीम गट्टा वाटर पॉइंट पर मादा लेपर्ड अपने शावक के साथ दिखी है.

नथवाली को शावक के साथ देख पर्यटक रोमांचित हुए है. रेंज अधिकारी जगदीश शर्मा ने मॉनिटरिंग बढ़ा दी है.

Advertisement