श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और 2 बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है. जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए है. ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पुहंची और घायलों को किया श्रीगंगानगर रेफर किया गया.
#SriGanganagar: कार और 2 बाइक में हुई भिड़ंत
— First India News (@1stIndiaNews) May 5, 2024
भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, 6 अन्य घायल, घायलों को किया श्रीगंगानगर रेफर, मृतक पिता-पुत्र बताए जा रहे...#RajasthanWithFirstIndia #Accident @sgnrpolice pic.twitter.com/ySJq5I8wYQ
रिडमलसर के लालेवाला पेट्रोल पंप के पास ये सड़क हादसा हुआ. जहां कार और 2 बाइक में टक्कर के चलते पिता-पुत्र की मौत हो गई है. मृतक पिता-पुत्र 66 LNP गांव के निवासी बताए जा रहे है.