भीलवाड़ाः भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां ट्रेलर और बाइक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई.
#Bhilwara #करेड़ा: ट्रेलर और बाइक में भीषण भिड़ंत
— First India News (@1stIndiaNews) March 5, 2024
हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत, नारायण प्रजापत व लक्ष्मण प्रजापत की हुई दर्दनाक मौत, करेड़ा थाना... #RajasthanWithFirstIndia @Bhilwara_Police pic.twitter.com/kETcuJGMVI
हादसा करेड़ा थाना क्षेत्र के मेवासा गांव में हुआ. जहां ट्रेलर और बाइक के बीच टक्कर होने के चलते दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई. जिनकी पहचान नारायण प्रजापत व लक्ष्मण प्रजापत के रूप में हुई है. मामले की सूचना मिलने पर करेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और शवों को मोर्चरी में रखवाया गया.