जयपुर: 1993 को कानपुर, हैदराबाद और सूरत की ट्रेनों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों को लेकर कल (29 फरवरी) को 31 साल बाद न्यायालय से अंतिम फैसला आएगा.
इस मामले में आरोपित आतंकी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा, इरफान एवं हमीमुद्दीन जेल में बंद हैं. पहले टुंडा उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद जेल में बंद था, जहां से उसे 24 सितंबर, 2023 को अजमेर लाया गया था. बम धमकों के बाद टुंडा फरार हो गया था, जिसे 2013 में नेपाल सीमा से पकड़ा गया था.
#Ajmer: कल आएगा 1993 सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अंतिम फैसला
— First India News (@1stIndiaNews) February 28, 2024
31 साल बाद आएगा न्यायालय से अंतिम फैसला, बाबरी मस्जिद ढहाने की वर्षगांठ पर हुए थे मुंबई, लखनऊ, कानपुर, हैदराबाद और सूरत की ट्रेनों में सिलसिलेवार...#RajasthanWithFirstIndia pic.twitter.com/PIszGeld0G