अजमेर के डिग्गी बाजार क्षेत्र में एक होटल में लगी आग, झुलसने की वजह से 4 लोगों की मौत, कई झुलसे लोगों का इलाज जारी

अजमेर के डिग्गी बाजार क्षेत्र में एक होटल में लगी आग, झुलसने की वजह से 4 लोगों की मौत, कई झुलसे लोगों का इलाज जारी

अजमेर: अजमेर के डिग्गी बाजार क्षेत्र में होटल नाज में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से होटल में आग लगने का कारण बताया जा रहा है. आग में झुलसने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई. कई झुलसे लोगों को JLN अस्पताल पहुंचाया गया. 

अस्पताल में झुलसे लोगों का उपचार चल रहा है. संकरी गली में होटल होने के कारण दिक्कत आ रही है, हालांकि दमकल और टीम मौके पर लगातार रेस्क्यू कर रही है. कलेक्टर, पुलिस और अन्य लोग लगातार मेहनत कर रहे. 5 मंजिला होटल में आग से हड़कंप मच गया.