अजमेर : अजमेर के 5 मंजिला होटल अग्निकांड मामले में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 4 घायल हुए थे. अभी भी 3 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. अब मामले में क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. होटल संचालक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ.
दिल्ली निवासी मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट दी थी. साथ ही नगर निगम ने भी होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए SP को पत्र भेजा. मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पड़ताल शुरू हुई. राजेंद्र सैनी नाम का व्यक्ति होटल संभालता था. होटल मालिक NRI पोलैंड निवासी है. होटल के दस्तावेज भी जांचे जाएंगे.