IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टाई, ऑलआउट हुई टीम इंडिया

नई दिल्लीः भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा. और टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी. कोलंबे के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 230 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम जीत हासिल करने में असफल रही और 47.5 ओवर में ही ढ़ेर हो गई. 

मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका टीम ने 230 रन बनाए. इस दौरान पथुम निसंका ने 56 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर से टीम के लिए विकेट का दौर लगातार जारी है. अविष्का फर्नांडो ने 1, मेंडिस ने 14, समरविक्रमा ने 8 और लियानाज ने 20 रन बनाए. दुनिथ वेल्लालग ने टीम के लिए सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली. इसके बाद हसरंगा ने टीम के लिए 24 रन की पारी खेली. जवाब में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 सफलता अपने नाम की. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम से रोहित शर्मा और गिल शुरुआत देने के लिए मैदान पर उतरे. दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को शानदार लय देते हुए 75 रन की साझेदारी की. गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने 47 में 58 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें. और 24 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अय्यर और केएल राहुल ने टीम की स्थिति को संभाला. अय्यर ने 23 और राहुल 31 पर वापस लौट गए. अक्षर पटेल ने 33 और दुबे ने 25 रन बनाए, लेकिन ये नाकाफी साबित हुआ. और टीम 47.5 ओवर में ही ऑलआउट  हो गई. जवाब में चरित असलांका और हसरंगा ने 3-3 विकेट लिए.