VIDEO: 10 लाख रुपए के लिए पिता की एक्सीडेंट में दिखा दी मौत! बीमा कंपनी की ओर से कपासन थाने में दी रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़ : 10 लाख रुपए के लिए पिता की एक्सीडेंट में मौत दिखा दी! बीमा कंपनी की ओर से कपासन थाने में रिपोर्ट दी. मामला चित्तौड़गढ़ के कपासन का है. जानकारी के मुताबिक 10 लाख रुपए के लिए पिता की एक्सीडेंट में मौत दिखा दी! 

बीमा कंपनी की ओर से कपासन थाने में रिपोर्ट दी, जिसकी मौत अस्पताल में सुबह 3 बजे हो गई थी. वह व्यक्ति 10 घंटे बाद खेत पर पहुंच गया और खेत पर करंट की चपेट में आने से मौत होना बताया. उसी डॉक्टर ने पहले मृत घोषित किया, बाद में उसी ने रिपोर्ट बदली. अब कपासन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.