VIDEO: दुनिया में पहली बार 'वेडिंग ऑन व्हील्स' का होगा आयोजन, शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में अब शादी की भी बजेंगी शहनाई

जयपुर: दुनिया की श्रेष्ठ दो लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन में शुमार पैलेस ऑन व्हील्स में अब शादी की शहनाई भी बजेंगी. दुनिया के श्रेष्ठ वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर तेजी से पहचान बना रहे राजस्थान और राजस्थान पर्यटन के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. पर्यटन निगम की लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स दुनिया की ऐसी पहली लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन बनने जा रही है, जिसमें शादी समारोह का भी आयोजन होगा. 

चार दशक से ज्यादा समय से संचालित पैलेस ऑन व्हील्स अब दुनिया को वेडिंग ऑन व्हील्स का कॉन्सेप्ट देने जा रही है. यानी पहियों पर चलते शाही राजमहल में शादी की वह तमाम रस्मे जो की जीवन के लिए सबसे बड़ी यादगार होती हैं.. वो शाही ट्रेन में संपन्न होंगे. हल्दी, मेहंदी, सगाई और बारात व सात फेरों जैसी रसम चलती ट्रेन में मनाने का 7 दिन का यह सफर काफी रोमांचक रहने वाला है. शाही ट्रेन के ओ एंड एम ऑपरेटर और आर एंड डी इवेंट्स के बीच वेडिंग ऑन व्हील्स को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. शाही ट्रेन के निदेशक प्रदीप बोहरा, शाही ट्रेन के महाप्रबंधक संजय निश्चल, आर एंड डी इवेंट्स की ओर से ऋतुराज और धर्मेंद्र इस दौरान मौजूद रहे. प्रदीप बोहरा ने बताया कि शाही ट्रेन का अगला सत्र 20 जुलाई को शुरू होगा. सत्र के लिए 150 से अधिक केबिन एडवांस बुक हो चुके हैं. 

शाही ट्रेन में सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जा रहा है. और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप वेडिंग ऑन व्हील्स का कॉन्सेप्ट शुरू किया जा रहा है. इससे प्रदेश में पर्यटन को दो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही शाही ट्रेन का भी देश दुनिया में प्रमोशन होगा. शाही ट्रेन में इस सत्र में तीन से चार शादियों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए शाही ट्रेन में अतिरिक्त सुविधा जोड़ी जाएंगी. शादी की विभिन्न रस्मों के लिए विभिन्न तरह की सजावट होगी ताकि शाही ट्रेन में शादी करने वालों को जीवन में यह आयोजन सबसे बड़ी यादगार बन जाए. आर एंड डी इवेंट्स के ऋतुराज ने कहा कि दुनिया भर के पर्यटकों में राजस्थान के प्रति काफी आकर्षण है. खासकर यहां के परंपरागत विवाह संस्कार उन्हें काफी लोग आते रहे हैं इसलिए वेडिंग ऑन व्हील्स काफी सफल रहने वाला है.

राजस्थान को विदेशी पर्यटक वेडिंग, री वेडिंग, प्री वेडिंग और पोस्ट वेडिंग के लिए सबसे बड़ा डेस्टिनेशन मानते हैं. हॉलीवुड बॉलीवुड सेलिब्रिटी, कॉरपोरेट जगत की हस्तियां, खेल जगत की हस्तियां और प्रवासी भारतीयों में पैलेस ऑन व्हील्स को लेकर शुरू से ही आकर्षण रहा है. अब इसमें राजस्थानी परंपरा के अनुसार शादी समारोह का आयोजन इसके आकर्षण में चार चांद लगा देगा. उम्मीद है दुनिया को यह कॉन्सेप्ट पसंद आएगा और वेडिंग ऑन व्हील्स का चलन देश दुनिया के लिए नया रोमांच और आकर्षण साबित होगा.