नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निधन पर गहरा शोक जताया है. केन्द्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. आज होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द किए. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में दिल्ली AIIMS में मनमोहन सिंह ने आखिरी सांस ली. मनमोहन सिंह की पार्थिव देह AIIMS से आवास लाई गई है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को राजघाट पर होगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया निधन पर शोक:
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी उन दुर्लभ राजनेताओं में से एक थे. जिन्होंने शिक्षा और प्रशासन की दुनिया में भी समान सहजता से काम किया. सार्वजनिक कार्यालयों में कई भूमिकाओं में उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए योगदान दिया. उन्हें राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा, उनके बेदाग राजनीतिक जीवन और उनकी अत्यंत विनम्रता के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनका निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं भारत के सबसे महान सपूतों में से एक को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताया निधन पर शोक:
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताते हुए कहा कि भारत के आर्थिक परिदृश्य को बदलने वाले एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुख हुआ है. पद्म विभूषण से सम्मानित और 1991 में भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार थे. उन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश को एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के माध्यम से आगे बढ़ाया. विकास और समृद्धि के लिए नए रास्ते खोले. भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में मुझे सार्थक,व्यावहारिक बातचीत करने का सौभाग्य मिला. डॉ. मनमोहन सिंह के साथ उनके आवास पर व्यावहारिक बातचीत करने का सौभाग्य मिला. अर्थव्यवस्था के बारे में उनकी गहरी समझ, सौम्य व्यवहार और भारत की प्रगति के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमेशा मेरी स्मृति में अंकित रहेगी. डॉ. सिंह के निधन से भारत ने एक प्रखर बुद्धि नेता और एक उत्कृष्ट राजनेता को खो दिया है.उनकी विरासत हमेशा भारत के विकास पथ का मार्गदर्शन करेगी.इस कठिन घड़ी में उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निधन पर गहरा शोक जताया:
डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निधन पर गहरा शोक जताया. डॉ. मनमोहन सिंह साधारण पृष्ठभूमि से उठकर एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. भारत सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. प्रधानमंत्री के रूप में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए. डॉ. मनमोहन और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे. जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे.उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी.दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार,समर्थकों के साथ हैं.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताया दुख:
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दुख जताते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रख्यात अर्थशास्त्री और प्रबुद्ध राजनेता होने के साथ ही अपने सौम्य और सरल व्यवहार के लिए वे सदैव स्मृतियों में रहेंगे. एक कुशल प्रशासक, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने दशकों तक राष्ट्र की सेवा की. पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. सिंह के परिवार के साथ है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और शोकसंतप्त परिजनों और देशवासियों को संबल दें ॐ शांति.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जताया शोक:
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गहरा शोक जताया है. पूर्व PM,महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. भारत के एक सम्मानित,समर्पित नेता के रूप में देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनका जाना समूचे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान देवें.
सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने जताया निधन पर शोक:
सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह जी का देहांत दुःखद है. शालीन व्यवहार व आर्थिक उदारीकरण एवं भारतीय अर्थव्यवस्था को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए उन्हें याद किया जाएगा. प्रभु दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करे ॐ शांति.
अशोक गहलोत ने जताया दुख:
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है. अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. डॉ साहब सरल, सौम्य एवं ईमानदार के धनी थे. भारत के आर्थिक विकास, अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता एवं दुनिया में भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने में मनमोहन सिंह जी का बहुत बड़ा योगदान है. वित्त मंत्री के रूप में भारत को नई दिशा देने वाला आर्थिक उदारीकरण जैसा बड़ा कदम उठाया. प्रधानमंत्री के रूप में आपके कार्यकाल में राजस्थान को विशेष सहयोग मिला जिससे कारण पचपदरा रिफाइनरी जैसी बड़ी सौगात मिली. आपके कार्यकाल को अधिकार आधारित राजनीति की शुरुआत के लिए भी याद रखा जाएगा. एक सामान्य पृष्ठभूमि से निकलकर अर्थशास्त्री, रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं प्रधानमंत्री तक का आपका सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है. आपको हमेशा याद किया जाएगा डॉ मनमोहन सिंह जी.
वसुंधरा राजे ने जताया निधन पर शोक:
वसुंधरा राजे ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरा दुख हुआ है. एक विशाल कद के नेता और दूरदर्शी अर्थशास्त्री के रूप में उन्हें याद किया जाएगा. उन्हें भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. देश की चुनौतियों के बारे में गहन जानकारी रखने वाले डॉ. सिंह के अथक प्रयासों ने लाखों लोगों का उत्थान किया. प्रगति की उनकी स्थायी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.
सचिन पायलट ने जताया निधन पर दुख:
सचिन पायलट ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. उनकी दूरदर्शिता, दक्षता एवं आर्थिक नीतियों ने देश की प्रगति को नई दिशा दी. आर्थिक सशक्तिकरण में अद्वितीय योगदान दिया. विश्व पटल पर भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया. यह मेरा परम सौभाग्य है कि उनकी कैबिनेट में रहते हुए मुझे उनके सानिध्य में कार्य करने का अवसर मिला. उनके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की नीतियों को सशक्त करने का मौका मिला. आर्थिक सुधारों को गति देना उनकी प्रतिबद्धता रही. उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है. उनके निधन से समस्त कांग्रेस परिवार सहित पूरे देश में एक ऐसा रिक्त स्थान हो गया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें 'ॐ शांति'.