नए साल का जश्न रणथंभौर में सेलिब्रेट करेगा गांधी परिवार, करीब 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले से सवाई माधोपुर पहुंचा है परिवार

नए साल का जश्न रणथंभौर में सेलिब्रेट करेगा गांधी परिवार, करीब 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले से सवाई माधोपुर पहुंचा है परिवार

सवाई माधोपुर : गांधी परिवार नए साल का जश्न रणथंभौर में सेलिब्रेट करेगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सवाई माधोपुर पहुंची है. संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी सवाई माधोपुर पहुंचे हैं. रॉबर्ट वाड्रा, अन्य परिजनों और रिश्तेदारों के साथ राहुल और प्रियंका पहुंचे हैं.

करीब 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले से सवाई माधोपुर पहुंचे हैं. रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग में गांधी परिवार का विश्राम रहेगा. करीब 2 जनवरी तक गांधी परिवार का रणथंभौर में रुकने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. परिवार सहित रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण का कार्यक्रम बताया जा रहा है. 

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा का रिश्ता तय होने की खबर:
वहीं ऐसे में प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा के सगाई समारोह की चर्चाओं को बल मिल रहा है. हाल ही में प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा का रिश्ता तय होने की खबर है. दिल्ली निवासी अवीवा बेग के साथ रिश्ता तय होने की खबर है. रेहान वाड्रा की तरह अवीवा बेग भी फोटोग्राफर हैं. 

गांधी परिवार के विशेष आयोजन का साक्षी बन सकता है रणथंभौर:
अवीवा बेग और रेहान वाड्रा कई सालों से दोस्त हैं. ऐसे में माना जा रहा दोनों परिवारों के विशेष मेहमान सवाई माधोपुर पहुंचे हैं. रणथंभौर गांधी परिवार के विशेष आयोजन का साक्षी बन सकता है. हालांकि रेहान वाड्रा के सगाई समारोह को लेकर फिलहाल अधिकृत रूप से कोई पुष्टि नहीं है. लेकिन दोनों परिवारों का नए साल का जश्न रणथंभौर में सेलिब्रेट करना भी यादगार लम्हा बनेगा. 

पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर:
बता दें कि प्रियंका गांधी के क्रेजी डेस्टिनेशन में रणथंभौर नेशनल पार्क शुमार है. रणथंभौर के जंगल की शांत आबोहवा में अपना क्वालिटी टाइम व्यतीत करती हैं. राहुल और प्रियंका के दौरे के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है.