Gold and Silver Price: सोना-चांदी के खरीदारों पर भाव की मार, चेक की तुलना में नकद में हो रखे महंगे

Gold and Silver Price: सोना-चांदी के खरीदारों पर भाव की मार, चेक की तुलना में नकद में हो रखे महंगे

जयपुरः सोना-चांदी के खरीददारों पर भाव की मार देखने को मिल रही है. चेक की तुलना में नकद में सोने-चांदी महंगे हो रखे है. सोना करीब 300-400 रुपए प्रति 10ग्राम महंगा बिक रहा है. जबकि चांदी नकद में 100-200 रुपए प्रति किलो महंगी बिक रही है. जयपुर बाजार में आज अभी सोने के भाव 71,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 

नकद में बाजार में सोने के हाजिर भाव 71,800-900 रु. बोले जा रहे है. आज बाजार में चांदी के अभी भाव 86,000 रुपए प्रति किलो है. नकद में चांदी 86,100-200 रुपए तक प्रति किलो बोली जा रही है. 

वहीं एमसीएक्स बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव के आधार पर भाव बदल रहे है. लेकिन नकद में खरीद करने वालों के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं है. व्यापारी अंतर को कैश हैंडलिंग चार्ज बता रहे है.