सुशासन दिवस पर सचिवालय में कार्यक्रम: CM भजनलाल शर्मा बोले- वंचित वर्ग के साथ सरकार खड़ी है

सुशासन दिवस पर सचिवालय में कार्यक्रम: CM भजनलाल शर्मा बोले- वंचित वर्ग के साथ सरकार खड़ी है

जयपुर: सुशासन दिवस पर सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सचिवालय में मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने स्वागत किया. सीएम ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर की पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज महापुरुष की जयंती है जिन्होंने शुचिता, ईमानदारी से काम किया.

देश के प्रति उनका बहुत योगदान रहा. मैं अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. आज युगपुरुष भारत रत्न अटल बिहारी की जयंती है. उनके जीवन में ध्येय था कि जो काम मिले ठीक तरह से करें. जिम्मेदारी का निर्वहन किस तरह से करें यह उनका जीवन सिखाता है. जनसेवा से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा कर सकते हैं.

सुशासन विश्वास, संवाद और परिणाम पर टिका है:
आयोजन राज्य की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. हमारे लिए सुशासन निरंतर जारी प्रक्रिया केंद्र में प्रदेश की जनता. यह तब संभव है जब नियम स्पष्ट हों, सरकार उत्तरदायी हो. जब शासन हर द्वार तक खुद पहुंचे तभी सुशासन पूरा होता है. सुशासन विश्वास, संवाद और परिणाम पर टिका है.

वंचित वर्ग के साथ सरकार खड़ी है:
सीएम ने आगे कहा कि यह जवाबदेही की पुष्टि करता है. पीएम ने कहा सरकार का अभाव और दबाव दोनों नहीं होना चाहिए. इसी मंत्र को धरातल पर उतरना है. वंचित वर्ग के साथ सरकार खड़ी है यह उन्हें एहसास हो. शिविरों के जरिए गांव जाने को सुनिश्चित किया. 3000 से ज्यादा आवेदनों का निस्तारण किया. ई-पोर्टल, मोबाइल आधारित सेवाओं से धन और ऊर्जा की बचत हुई. नागरिकों को चक्कर नहीं काटने पड़ रहे.

2047 विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगी:
2 सालों में 65 लाख से जन शिकायतें निस्तारित की. जिसमें सचिवालय की अहम भूमिका है. यह कोई चूना पत्थर की इमारत नहीं बल्कि लोगों की आशा और विश्वास का प्रतीक है. कर्मी सरकार की रीढ़ है. प्रदेशभर के लोग सचिवालय उम्मीद से आते हैं. निष्ठा से आपकी सेवाएं सुशासन में मददगार बनेंगी. 2047 विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगी. संवेदनशीलता और तकनीक का समन्वय हो.