जयपुर: मई माह में प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाएं भी चल रही हैं, जिसके चलते रातें भी गर्म हो चली हैं. प्रदेश में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. रविवार को 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा है.
जयपुर में रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. सीजन में पहली बार तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रविवार से पहले जयपुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था. सबसे ज्यादा गर्मी धौलपुर जिले में रही, धौलपुर में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
फलौदी में 42.2, करौली और टोंक के निवाई में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. बाड़मेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर में कल दिन में 41 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज हुआ.
#Jaipur: प्रदेश में शुरू हुआ गर्मी का सितम
— First India News (@1stIndiaNews) May 6, 2024
रविवार को 17 शहरों में तापमान रहा 40 डिग्री के पार, जयपुर में रविवार को रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, सीजन में पहली...#WeatherUpdate @IMDJaipur @TonkZiya pic.twitter.com/aGCcXyLOpY