टोंक में झमाझम बारिश से कई इलाकों में पानी पानी, कई स्थानों पर बिगड़े हालात, 8 बकरियों की मौत, नदी में फंसे युवकों को निकाला बाहर

टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में भारी बारिश की वजह से पानी पानी हो गया. भारी बारिश के चलते जिले में कई स्थानों पर हालात बिगड़ गए है. भारी बारिश के चलते सोड़ा बावड़ी के सरकारी स्कूल में पानी भर गया है. स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों के सहयोग से पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे है. ट्रैक्टर के पंखे से पानी की निकासी की जा रही है. डोडवाडी के अतालिकपुरा,बगड़वा में झरने की तरह सरकारी स्कूलों के भवन की छत टपकी. पानी टपकने से स्कूल के कमरों में रिकॉर्ड भी भीग गया. एहतियात के तौर पर विद्यार्थियों की छुट्टी की गई. 

प्रशासन ने किया निचले क्षेत्रों के ग्रामीणों को अलर्ट:  
टोंक जिले में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. पीपलू के काशीपुरा पुलिया, नाथड़ी भोपता नाला भी उफान पर आया. स्टेट हाईवे 117 से पीपलू आने का संपर्क कट गया. पीपलू आने के लिए डारडातुर्की से बगड़ी होकर आने का एकमात्र विकल्प है. वो भी किसी भी वक्त बंद हो सकता है. बगड़ी रोड पर मासी नदी रपटा भी जल्द उफान पर आ सकता है. 14 फीट भराव क्षमता वाले टोंक के पीपलू के हरिपुरा बांध में करीब 9 फीट पानी की आवक हुई. बीते 24 घंटे में पानी की आवक हुई. प्रशासन ने निचले क्षेत्रों के ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया. पीपलू उपखंड की संदेड़ा पंचायत में हरिपुरा बांध स्थित है.

दीवार गिरने से 8 बकरियों की मौत: 
टोंक के मालपुरा में तेज बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढह गई. दीवार गिरने से 8 बकरियों की मौत हुई. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल परतानी मौके पर पहुंचे. चांदसेन की जेलमिया ढाणी की घटना बताई जा रही है.टोंक में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है. पीपलू में भी हालात बिगड़ गए. सरकारी अस्पताल और यूनानी अस्पताल टापू बने. चारों ओर पानी से अस्पताल परिसर घिरा नजर आ रहा है. अस्पताल के बाहर सड़कें दरिया बन गई है. इलाके में बीती देर रात से बारिश का दौर जारी है. पीपलू बस स्टैंड पर भी बारिश का पानी भर गया है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

मकान और दुकानों में घुसा नालों का गंदा पानी:  
बारिश ने खोली टोंक नगर परिषद के हवाई दावों की पोल खोल दी है. कालीपलटन, गड्डा पहाड़िया सहित कई इलाकों में मकान और दुकानों में नालों का गंदा पानी घुस गया. नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए के टेंडर में  बंदरबांट किया गया. समय रहते होती नालों की ढंग से सफाई तो हालात नहीं बिगड़ते. नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाह कार्यशैली को लेकर लोगों में आक्रोश है. क्या अब लापरवाह अफसरों और सफाई ठेकेदार पर कोई कार्रवाई होगी? 

कई इलाकों के मकानों में भी बरसाती पानी भरा:
टोंक के मालपुरा में बारिश से मालपुरा की सड़कें जलमग्न हुई. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई इलाकों के मकानों में भी बरसाती पानी भरा. नमुकिया सहोदरा नदी के पानी में 3 युवकों के फंसने का मामला सामने आया है. 2 युवक तैरकर निकले नदी से बाहर निकले. वहीं नदी में फंसे तीसरे युवक को भी सकुशल बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से रस्सी के जरिए बाहर निकाला. दो युवक खुद तैरकर नदी से बाहर निकले थे. पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. तहसीलदार राहुल पारीक मौके पर मौजूद रहे.

तेज बारिश से शहर हुआ पानी-पानी:
आपको बता दें कि टोंक के मालपुरा में तेज बारिश से शहर पानी-पानी हुआ. देर रात 2 बजे शुरू हुई बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा है. अब तक मालपुरा शहर 217MM बारिश दर्ज हुई. शहर के महावीर मार्ग, नवीन मंडी सहित कई इलाके जल मग्न हुए. पानी निकासी की समस्या के चलते मकानों और दुकानों में पानी भर गया. तेज बारिश को लेकर निजी विद्यालय संचालकों ने अवकाश की घोषणा की थी.

झमाझम बारिश से हुआ सुबह का आगाज: 
टोंक के टोडारायसिंह के उपखंड क्षेत्र में झमाझम बारिश के साथ सुबह का आगाज हुआ. बीती देर रात 1 बजे से भारी बारिश लगातार जारी है. लगातार बारिश से कई गांवों और ढाणियों में पानी भर गया. कई गांवों में तो तालाब व एनिकट भराव क्षमता के करीब पहुंच गए. कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र की निचली बस्तियों में आमजन को भारी परेशानी हो रही है. क्षेत्र के बांधों में पानी की जबरदस्त आवक हो रही है. बारिश के चलते गर्मी और उमस से राहत मिली.