जयपुरः राजधानी जयपुर में हिट एंड रन के मामले नहीं थम रहे है. शांति नगर में तेज रफ्तार गाड़ी ने युवक को टक्कर मार दी है. हादसे में सुफियान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके की ये घटना है. हादसे के बाद गाड़ी लेकर मौके से चालक फरार हुआ. मृतक के भाई सफदर ने थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.