खगड़िया में गृहमंत्री अमित शाह की रैली,कहा-लालूराज में कानून की हालत खराब थी, बिहार को बनाए रखा पिछड़ा

खगड़िया में गृहमंत्री अमित शाह की रैली,कहा-लालूराज में कानून की हालत खराब थी, बिहार को बनाए रखा पिछड़ा

खगड़िया(बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. बिहार के खगड़िया में गृहमंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि NDA 5 पांडवों का गठबंधन है. NDA सरकार ने बिहार में विकास किया. लालूराज में कानून की हालत खराब थी. लालू ने बिहार को पिछड़ा बनाए रखा. महागठबंधन की 2 पहचान, भ्रष्टाचार और परिवारवाद. बिहार में नक्सलवाद खत्म हुआ. बिहार में NDA सरकार कानून का राज लाई. नीतीश राज में जंगलराज खत्म हुआ. ये जंगलराज और विकास राज की लड़ाई. 

जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि आज से छठ का महापर्व शुरू हो गया है.मैं बिहार के सभी लोगों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि हमारा बिहार जंगलराज से मुक्त रहे, कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे, हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहें और बिहार भविष्य में एक विकसित राज्य बने. यही मैं छठी मैया से प्रार्थना करना चाहता हूं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है.यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज. क्या आप जंगलराज चाहते हैं?

NDA गठबंधन में पांच पांडव:

अगर लालू-राबड़ी की सरकार सत्ता में आई, तो जंगलराज भी साथ आएगा. NDA की सरकार बनी, तो विकसित बिहार की पहचान पूरे भारत में होगी. अपने वोट का सोच-समझकर इस्तेमाल करें. NDA गठबंधन में पांच पांडव हैं. इसे आशीर्वाद दें और विजयी बनाएं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन, लठबंधन, जिनका भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड है, क्या वे बिहार का विकास कर सकते हैं? केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार, जिन पर एक पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है, बिहार का विकास कर सकते हैं.