राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब, बोले-राहुल गांधी कल पूछ रहे थे कि चीन के बारे में कुछ नहीं बोलते, क्यों?

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब, बोले-राहुल गांधी कल पूछ रहे थे कि चीन के बारे में कुछ नहीं बोलते, क्यों?

नई दिल्ली: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 'राहुल गांधी कल पूछ रहे थे कि चीन के बारे में कुछ नहीं बोलते, क्यों?. इस पर मैं बताना चाहता हूं कि चीन को जमीन देने का काम किसने किया. सुरक्षा परिषद में चीन के लिए वकालत किसने की. इन्होंने एक तरह से चीन के बारे में राजीव गांधी फाउंडेशन से MoU किया. क्या राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश की जनता को इस बारे में बता सकते हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चीन के साथ गुपचुप मीटिंग कौन कर रहा था. ये हमसे कह रहे हैं कि चीन का नाम नहीं लिया, जब नाम लेना होगा लेंगे. 'आप देश की जनता को बताओ कि क्या समझौता किया था'. युद्ध की स्थिति में कैसे समझौता कर सकते हो.गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष पूछता है कि आतंकी कहां से आते हैं. तो मैं बताना चाहता हूं कि कुछ नाले ऐसे हैं. कांग्रेस ने अपनी सरकारों में कहा है कि आतंकियों और घुसपैठियों को रोकना संभव नही हैं. हम उन लोगों में नहीं हैं. हम घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को खत्म करने पर काम करने वाले हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के राज में ऐसा कोई साल नहीं गुजरा जिसमें हमले ना हुए हों. कांग्रेस ने क्या किया, कौन सा कानून लाए. ये जवाब कांग्रेस देश की जनता को दें. दाउद इब्राहिम, सलाउद्दीन, टाइगर मेमन, इकबाल भटकर किसके राज में भागे. आतंकियों को किसने भगाया. हमने UAPA में संसोधन किया, NIA में संसोधन किया, 370 को निरस्त किया. नफीस की स्थापना की,हमने एक इकोसिस्टम तैयार किया है.