राज्यसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह, 370 हटाने के बाद आतंकी घटनाओं में आई कमी, 2024 में एक भी पथराव की घटना नहीं हुई

राज्यसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह, 370 हटाने के बाद आतंकी घटनाओं में आई कमी, 2024 में एक भी पथराव की घटना नहीं हुई

नई दिल्ली: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं. गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो रही है. अमित शाह ने कहा कि आज आतंकवादी जहां मरते है, वहीं दफन हो जाते है. अब लालचौक पर तिरंगा फहर रहा है. लाल चौक पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. कश्मीर में बंद पड़े सिनेमाघरों को हमने खोला. 370 हटाने के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आई. साल 2024 में एक भी पथराव की घटना नहीं हुई. पहले आतंकियों के परिजन सिस्टम में थे. 2025 में घाटी में एक भी हड़ताल नहीं है.

4 दशक से तीन समस्याएं नासूर थी:
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 4 दशक से तीन समस्याएं नासूर थी. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पहला नासूर था. नक्सलवाद दूसरा नासूर और नॉर्थ-ईस्ट में उग्रवाद तीसरा नासूर था. मोदी राज में आतंक पर जीरो टॉलरेंस है. आतंकी हमलों को पहले की सरकारें भूल जाती थी. हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. एक देश में 2 विधान हमने समाप्त किया. 370 हटाने के उपाय पहले से थे. पहले वोट बैंक की वजह से अनुच्छेद 370 नहीं हटाया.

देश की सुरक्षा में जान देने वाले जवानों को नमन:
गृह मंत्री अमित शाह ने देश की सुरक्षा में जान देने वाले जवानों को नमन किया. जवानों का सर्वोच्च बलिदान देश भुला नहीं सकता है. कानून और व्यवस्था का जिम्मा राज्यों पर होता है. कई तरह के अपराध अंतरराज्यीय होते है. गृह मंत्रालय में आवश्यक बदलाव किए. समय के हिसाब से बदलाव जरूरी था. सुरक्षा के लिए सुधार किए गए. PM ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित किया. हमने सुरक्षाबलों का आत्मविश्वास बढ़ाया.

Advertisement