अजमेर: अजमेर के मसूदा से खबर मिल रही है. तेज रफ्तार JCB ने दो युवकों की जान ली. अजमेर रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ. पीपलाज के पास JCB ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए. राहगीरों ने घायलों को तुरंत AKH ब्यावर पहुंचाया.
जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया. JCB चालक हादसे के बाद मौके से फरार हुआ. मृतकों की पहचान सरगांव निवासी लोकेश सिंह और राहुल सिंह के रूप में हुई. परिजनों ने JCB चालक पर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप-'खरवा और कानाखेड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है.
अजमेर के मसूदा से खबर:
-तेज रफ्तार JCB ने ली दो युवकों की जान
-अजमेर रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा
-पीपलाज के पास JCB ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर
-हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल
-राहगीरों ने घायलों को तुरंत पहुंचाया AKH ब्यावर
-जहां डॉक्टरों ने दोनों को किया मृत घोषित
-JCB चालक हादसे के बाद मौके से फरार
-मृतकों की पहचान हुई सरगांव निवासी लोकेश सिंह और राहुल सिंह के रूप में
-परिजनों ने JCB चालक पर कार्रवाई करने की मांग की
-ग्रामीणों का आरोप-'खरवा और कानाखेड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध खनन'